दबंग ने दी ग्राम विकास अधिकारी को जान मारने की धमकी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज ब्लाक पर एक दबंग ने ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी ने उक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
ग्राम विकास अधिकारी धमकी से डरा सहमा है जिससे अपने कार्य को करने में असमर्थ पा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय ने कहा कि अगर दबंग के खिलाफ मुकदमा के साथ ही कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संतोष यादव शासकीय दायित्व निर्वहन हेतु शासन की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायत नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम में प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन किया था। बीते 18 जनवरी को साप्ताहिक बैठक की समाप्ति के उपरांत अनिल यादव पुत्र राजमन यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम द्वारा विकास खंड परिसर में ग्राम विकास अधिकारी संतोष यादव को गाली देते हुए कहा कि मेरे ऊपर 6 मुकदमा चल रहा है, तुम्हारा हाथ पैर तोड़ देंगे, जान से मार दूंगा। धमकी से आक्रोशित एसोसिएशन के लोगों ने उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *