संदिग्ध हालात में लगी आग से फटा सिलेंडर, जल गए गरीबों के आशियाने

शेयर करे

रखा अनाज सहित सभी सामग्री जलकर राख

बलिया। जिले के बांसडीह के राजागांव खरौनी गांव के फिरंगी टोला में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई तथा उसमें रखा गैस का सिलेंडर फट गया। जिससे आग भड़क गई। इस घटना में आग से कई गरीबों के आशियाने जलकर राख हो गये। आगलगी से झोपड़ी में रखा अनाज सहित सभी सामग्री जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की।

मचा हाहाकार

जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजागांव खरौनी गांव के फिरंगी टोला निवासी हरेंद्र यादव,वीरेंद्र यादव सहित अन्य भाई झोपड़ी में बनाकर रहते है। शनिवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण करते हुए और झोपड़ियों को भी अपने जद में ले लिया तथा उक्त झोपड़ियों में रखे गए घर गृहस्थी का सारा सामान, जरूरी प्रपत्र, नगदी आदि जलकर राख हो गया।गनीमत रहीं कि घर के लोग खेत में काम करने गए थे। वहीं घर की एक महिला बाजार गई थी। इस घटना में बाहर खेल रहे छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *