पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार में एक साइकिल सवार युवक आजमगढ़ की तरफ से आ रहा था सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पटवध कौतुक गांव निवासी राजेश राम पुत्र शिवमोहन राम उम्र लगभग 28 वर्ष साइकिल द्वारा शाम को लगभग 7रू00 बजे आजमगढ़ की तरफ से वापस अपने घर जा रहा था पटवध सरैया बाजार में पहुंचते ही सामने से आ रही अज्ञात चार चक्का वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो कर गिर गया मौके पर राहगीरों और बाजार वासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिपाही सतीभान सिंह और संदीप जायसवाल द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और जांच पड़ताल की जा रही थी।जानकारी होने पर परिजन भी जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गये।
रिपोर्ट-बबलू राय