आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। धोखाधड़ी कर न्च्प् के माध्यम से बैंक खाते से निकाले गये 04 लाख रूपये साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस कराया।
वादिनी उषा देवी निवासी तेजापुर थाना अतरौलिया ने साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ परिक्षेत्र में सूचना दिया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे यूनियन बैंक खाते से न्च्प् के माध्यम से बिना मेरी जानकारी के 04 लाख रूपये निकाल लिया है। मै गरीब महिला हूँ, कृपया मेरी मदद कर पैसे वापस दिलायें।
शिकायतकर्ता के सूचना पर तत्काल प्रो त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ के पयर्वेक्षण में एंव अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बैंक, मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर साइबर अपराधी के ई-वॉलेट, बैंक खातो को ट्रेस करते हुए वादिनी उषा देवी के यूनियन बैंक खाते से निकले हुए 4 लाख रुपये वापस कराया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार