संगोष्ठी में साइबर सुरक्षा की दी गयी जानकारी

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बरदह स्थित गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के आयोजकत्व में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषयक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने अपनी साइबर टीम के साथ महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को जागरूक करते हुए, एनजीओ की जागरुकता, रोड पर खड़े होकर मोबाइल से दाहिने कान में नहीं बल्कि बाएं कान में लगाकर बात करने की बात की क्योंकि साइबर अपराधी अब धीरे धीरे पैर पसारते चले जा रहे है, सभी का उत्तरदायित्व है कि इसके प्रति जागरुक हों।
बरदह थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर विद्यासागर वर्मा ने सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के वित्तीय सहायता देने से पहले उसकी पहचान और हेल्प लाइन नम्बर और वेबसाइट सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। कांस्टेबल मनीष सिंह ने साइबर क्राइम का मुख्य कारण डर, लालच और अशिक्षा को बताया। अध्यक्षता राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अजित प्रसाद राय ने की। उन्होंने वॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से काल कर लोगों को ठगने की बात की। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस संगोष्ठी में डॉ.संजय यादव, डॉ.अशोक कुमार पांडेय, डॉ.अनुपम यादव, डॉ.अखिलेश द्विवेदी, डॉ.प्रतिमा मौर्या, डॉ.धीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अनीश कुमार डॉ.दीपक प्रेमी, डॉ.राजेश यादव, डॉ.अवनीश विश्वकर्मा, डॉ.अमरनाथ यादव, डॉ.सुनील मिश्र, डॉ.श्याम नारायण तिवारी, डॉ. अमरेश पाठक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *