रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना क्षेत्र के आवंक निवासी महिला से साइबर जालसाजों ने 15 लाख की लाटरी का लालच देकर एक लाख 60 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही खाते में भेजे गये खाते के लेनदेन पर बैंक ने रोक लगा दी है।
आवंक निवासी असमा बानो पुत्री अली रजा ने पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरे व्हाट्सप्प पर 8 अक्टूबर को एक नम्बर से फ़ोन आया कि आप की 15 लाख की लाटरी लग गई है आप एक लाख 60 हजार रुपए टैक्स का जमा कर दें तभी आप को 15 लाख रूपये की लाटरी का पैसा आप के बैंक खाते में भेजा जायेगा। लालच में आकर उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा आंवक की शाखा से उक्त बैंक खाते के नंबर पर 60 हजार रूपये नकद के रूप में जमा कर दिया जो कुंदन कुमार के नाम से बैंक ऑफ़ बडौदा दिल्ली में संचालित है। पैसा डालते ही उक्त खाते से वह पैसा तुरंत निकाल लिया तथा दूसरे दिन 9 अक्टूबर को उसी व्हाट्सएप नंबर से मेरे उक्त व्हाट्सएप नंबर पर फ़ोन आया कि शेष राशि एक लाख रूपये यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता नाम गुलशन कुमार पर भेज दो तभी आप का लाटरी का पैसा भेजा जायेगा। मैंने उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये उक्त खाते में एक लाख रूपये यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की कोटिला की शाखा से नकद जमा कर दिया। पीड़िता ने मामला गांव के एक व्यक्ति से बताया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा कोटिला में जाकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया तब तक उक्त खाता धारक द्वारा 47 हजार रुपये उक्त खाते से निकाल लिया गया था। शेष 53 हजार रुपये यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा कोटिला द्वारा किसी भी तरह की निकासी पर रोक लगा दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा