साइबर क्राइम सेल ने सीआइएसएफ जवान समेत दो का धन वापस कराया

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अज्ञात नंबर से आई काल को रिसीव करना और उस नंबर से भेजे गए लिंक को क्लिक करना सीआइएसएफ जवान समेत दो लोगों को भारी पड़ गया। सीआइएसएफ जवान ने 89991 और दूसरे ने एक लाख रुपये गंवा दिए थे।
सीआइएसएफ जवान चुनाव ड्यूटी के दौरान जनपद आए थे। नौ अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से काल आई और फोन करने वाले ने अपने आपको आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का बताते हुए आवेदक से उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आफर दिया। इस पर जवान ने साइबर धोखाधड़ी करने वालों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक कर दिया। उसके बाद उनके मोबाइल में मौजूद सभी एप्लीकेशन आदि को साइबर अपराधियों द्वारा रिमोटली अपने कन्ट्रोल में ले लिया गया और क्रेडिट कार्ड से 89991 रुपये डेबिट कर लिया गया।
जवान ने साइबर सेल में रिपोर्ट की, तो साइबर सेल द्वारा जांच किया गया। पता चला कि उनके पैसे से एचडीएफसी का गिफ्ट कार्ड खरीदा गया है, जिसको तत्काल ब्लाक कराते हुए आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया गया।
इसी क्रम में 10 जून को अतरौलिया के मंगेश प्रजापति के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल कर 10 लाख रुपये कम ब्याज पर लोन देने का लालच भरा मैसेज आया। मैसेज के झांसे में आकर ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया, जिससे आवेदक के मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधियों को मिल गया तथा साइबर अपराधियों ने आवेदक के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिया।
इसकी जानकारी होते ही साइबर सेल द्वारा जांच करनें पर ज्ञात हुआ कि आवेदक का पैसा एक्सिस बैंक में गया है, जिसको त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल साइबर अपराधियों द्वारा निकाले गए रुपये को ब्लाक कराते हुए आवेदक का पूरा पैसा उसके खाते में वापस कराया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *