मतदाता सूची से नाम काटना लोकतंत्र की हत्या: अनिल यादव

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर मतदाता सूची में हेराफेरी कर वोट चोरी का आरोप लगाया है और ऐलान किया है कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा कर हर मतदाता के अधिकार की रक्षा की जाएगी। सोमवार को निजामाबाद चुंगी स्थित एक मैरेज लॉन में तहबरपुर और मिर्जापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता कांग्रेस नेता नदीम ख़ान और संचालन अमरजीत यादव ने किया।
अनिल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट रही है। यह केवल चुनावी धांधली नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हर गांव और वार्ड में जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे, और जिनके नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, उन्हें दोबारा जोड़ने के लिए कानूनी व जनांदोलन दोनों स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सोचती है कि प्रशासनिक दबाव और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधक बनाकर सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन कांग्रेस एक-एक बूथ पर डटी रहेगी और लोकतंत्र पर ताला नहीं लगने देगी।
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाबद्ध तरीके से मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। भाजपा की यह रणनीति साफ़ तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। हम हर बूथ पर खड़े रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता को उसका अधिकार छीनने न दिया जाए।
बैठक में बूथ समितियों को सक्रिय करने, मतदाता सूची की घर-घर जांच करने और हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की तैनाती का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए गांव-गांव अभियान चलाने का संकल्प लिया।
बैठक में राम कुमार यादव, केदारनाथ मौर्या, अजमल, अजफर रिजवान, नीता यादव, गीता प्रजापति, शैलेश प्रधान, सरोज, माधुरी, सलीम, नदीम खुद्दुस, अनुपम पाल, कपिल देव, प्रेम चंद्र निषाद, संतलाल त्यागी, अंशुमान चौहान आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *