फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नायब तहसीलदार सुशील कुमार के साथ संग्रह टीम व अवर अभियन्ता मनीष कुमार के साथ संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पंचायत चमराडीह खुरासो मानपुर आदि गावांे में 15 बकायादारांे का बिद्युत बिच्छेदन कराया गया। मानपुर खुरासो गांव से 50 हजार की बकाया राशि की वसूली की गई। इसी प्रकार नगर के शंकर तिराहा सहित गल्ला मंडी सरस्वती स्कूल के पास अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह के साथ बकायादारों के खिलाफ चले अभियान में 10 बकायादारों का बिद्युत बिच्छेदन किया गया। वहीं बकाया न जमा करने और बिद्युत का प्रयोग कर रहे दो बिद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसमें राजेश वर्मा व बेचन सोनार शामिल हैं। चेकिंग अभियान में प्रशांत, आशीष कुमार, लालचन्द, अंगद, देविश्याम, पवन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय