वर्तमान में शुद्ध जल मिलना एक बड़ी चुनौती

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं पानी संस्थान अयोध्या के संयुक्त प्रयास से अतरौलिया ब्लॉक के 15 ग्राम पंचायतों एवं ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कालेज बसहिया में विद्यालय के बच्चों के साथ विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विभाग से रमेश कुमार एवं धीरज उपस्थित रहे। संचालन संस्थान राजेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में शुद्ध जल मिलना हम सभी के लिए बहुत बड़ी चुनौती है जिस पर हम सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए हम सभी को सोचना है। जल है तो कल है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिसंबर 1992 में विश्व जल दिवस की शुरूआत की गयी थी। 22 मार्च 1993 से पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। विश्व जल दिवस 2025 का विषय ग्लेशियर संरक्षण है। आज के युग में, हमें जल संरक्षण की अधिक महत्वपूर्णता को समझने की ज़रूरत है। बढ़ती आबादी, अनुपयुक्त जल व्यवहार और जल संकट के चलते, हमारे जल संसाधन खतरे का सामना कर रहे हैं। हमें जल संरक्षण को साकार करने के लिए सक्रिय रूप से काम करना होगा। सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है। नदियों और झीलों की साफ़ सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग और विद्युतीय पानी करने के साथ-साथ पानी का उपयोग करना भी आवश्यक है। इस कार्यक्रम का उद्देश है कि पानी को व्यर्थ न बहाएं, बारिश के पानी का संग्रह करें तथा जल प्रदूषण को रोकें। धन्यवाद विद्यालय के प्रबंधक अजीत सिंह ने किया। विकास, मयंक, सुभम, दिनेश, शिव कुमार, ज्योति, आराधना, सुधा, पूजा, आंचल का सहयोग रहा। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के 300 बच्चों एवं विभिन्न ग्राम पंचायत की 150 महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *