बूढ़नपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)़। नगर पंचायत स्थित चौक पर सब्जी मंडी में लगा लोहे का विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसको लेकर के ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन से लेकर के तहसील दिवस एवं समाधान दिवस पर शिकायत की गई फिर भी विभाग द्वारा आज तक जर्जर पोल के सहारे ही हाई टेंशन तार लगाकर विद्युत सप्लाई की जा रही है।
बता दे की बूढ़नपुर नगर पंचायत में चौक पर लगा लोहे का विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है स्थानीय नगर पंचायत के लोगों में विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। नगर पंचायत के लोगों का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के चलते विद्युत पोल नहीं बदला जा रहा है जब भी तेज हवाएं और बारिश होती है तो हम लोगों को यह डर सताता है कि कहीं यह पोल गिर ना जाए जिस दिन पोल गिरेगा उसे दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है विभागीय अधिकारियों और कर्मचारी इतने लापरवाह है कि शिकायत करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है वहीं नगर पंचायत के लोगों द्वारा इस के संबंध में सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग एवं तहसील स्तर के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है शायद अधिकारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी तब तक विभागीय अधिकारी कर्मचारी और उच्च अधिकारी जर्जर पोल को नहीं बदल वाएंगे ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र हमारी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो हम ग्रामीण विद्युत केंद्र पर ताला जड़ने का काम करेंगे अगर बड़ी दुर्घटना हुई तो इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे इस संबंध में राजकुंवर भगत बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है चुनाव के चलते कार्यवाधित है चुनाव खत्म होते ही पोल लगा दिया जाएगा क्योंकि 24 घंटे की सप्लाई है ऊपर से आदेश है सप्लाई बाधित न हो।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह