आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज अतलस पोखरा में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीकृष्ण पाल द्वारा मॉ वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि नौजवानों को उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास करने के लिए इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से गांव एवं शहर में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य जो युवा कल्याण विभाग कर कर रहा है, एक सराहनीय प्रयास है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण राजनेति सिंह, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकार अपने जनपद, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। प्रतियोगिता का संचालन डा.राजेश सिंह एवं दिलीप कुमार वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज रमाकान्त वर्मा, प्रधानाचार्य धु्रवचन्द मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार मौर्य, अनिल कुमार खरवार, उमेश कुमार, आस्था सिंह, देवेश कुमार मिश्र, रोहित कुमार यादव, शशिशेखर राय, पवन कुमार सिंह प्रधान सहायक व रणधीर कुमार कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित थें। निर्णायक मण्डल में साधना त्रिपाठी पूर्व प्रवक्ता संगीत राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, अनीता यादव प्रवक्ता संगीत अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं शशिप्रभा प्रवक्ता संगीत राजकीय बालिका इण्टर कालेज सरायमीर रहीं। प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकरों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार