अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पूरब पोखरा रोड पर अग्रहरि परिवार द्वारा आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के सातवें व आखिरी दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे। कथा वाचक पंचपेड़वा आश्रम के भागवताचार्य पंडित चंद्रेश दास जी महाराज द्वारा सुदामा चरित्र व भगवान की अन्य लीलाओं का वर्णन किया गया।
भागवताचार्य पंडित चंद्रेश दास जी महाराज ने कहा कि विगत 7 दिनों से यह कथा चल रही है। 18 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ कथा का प्रारंभ हुआ। नगर तथा क्षेत्रवासी कथा में हजारों की संख्या में भाग लिए, भक्ति व सनातन धर्म की लोकप्रियता को देखते हुए सभी लोग जुड़ रहे हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लगभग 5 हज़ार से अधिक संख्या में लोग शुक्रवार को विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किये।
कथा के आयोजक अनिल कुमार अग्रहरी ने बताया कि कथा के आखिरी दिन अपार भीड़ हुई। विशाल भंडारे में अधिक से अधिक लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। नीरज तिवारी ने कहा कि लगातार एक सप्ताह से यह श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के आखिरी दिन भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी निकाली गयी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद