निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में रविवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक भारी संख्या में भक्तों ने लाइन लगाकर शीतला माता मंदिर में दर्शन पूजन किया। सुबह से ही जय माता दी के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।
शीतला माता मंदिर को आकर्षक लाईटों से सजाया गया था और मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक भारी संख्या में दुकानें सजी हुई थीं। मंदिर के पुजारी अशोक माली ने बताया कि सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु शीतला माता मंदिर में आकर दर्शन पूजन कर कड़ाही चढ़ा रहे हैं और अपने बच्चों का मुण्डन संस्कार भी करा रहे हैं। मंदिर के आसपास मेला लगा हुआ है और शाम को जागरण कार्यक्रम प्रतिदिन नवरात्रि भर चलता रहेगा। दर्शन कर खरीदारी भी कर रहे थे। माला फूल प्रसाद की सबसे ज्यादा दुकान लगी हुई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में निजामाबाद थाना की पुलिस और पीएसी के जवान उपस्थित थे। थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र