पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पटवध सरैया का मेला गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। मेले में जगह-जगह पुलिस तैनात रही। मेले में चरखी, झूला तथा खजले की दुकान एक दिन पहले से ही लगकर तैयार हो गई थी। कुछ दुकानदार बिहार प्रांत से भी आए थे। बाजार के दोनों छोर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन को कई गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ी।
बाजार के दक्षिणी छोर पर दुर्गा शक्ति दल चांदपुर सरैया बाजार द्वारा नव दुर्गा की प्रतिमा का उद्घाटन रिबन काटकर अखिलेश सिंह बेंच आफ मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। इस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, महामंत्री अलगू मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष राजेश चौरसिया, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, तथा सहयोग में राजन गुप्ता, अमन, आकाश गौड़, गोलू सोनकर व्यवस्था में लगे रहे। उसी कड़ी में बाजार के उत्तरी छोर पर रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कालेज के सामने नवयुवक मंगल दल पटवध के अध्यक्ष सत्यम राय तथा उपाध्यक्ष सुनील मौर्य के नेतृत्व में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बैठाई गई थी। सदस्य के रूप में ऋषि प्रजापति, संदीप सोनकर का विशेष सहयोग रहा। मेला रोड पर लगने के नाते थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह तथा एसआइ रविंद्र पांडेय, लवकुश सोनकर सिपाहियों के साथ लगातार चक्रमण कर रहे थे। सभी ने जलेबी, चाट, छोला, फुल्की तथा झूला और चरखी का भरपूर लुत्फ उठाया। महिलाओं द्वारा मेले से सूप, झरना, कड़ाही, कल्चुल आदि सामान खरीदा गया। बिलरियागंज भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश गौड़, मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री रूद्र प्रकाश राय, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सूरज राय अशोक कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय