छूट का लाभ पाने के लिए विद्युत उपकेन्द्र पर लगी उपभोक्ताओं की भीड़

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम द्वारा आठ नवम्बर से तीस नवम्बर तक शौ प्रतिशत विद्युत ब्याज दर में छूट की घोषणा के बाद विद्युत उपखण्ड फूलपुर प्रांगण में विद्युत बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गयी।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम द्वारा आठ नवम्बर से तीस नवम्बर तक शौ प्रतिशत विद्युत ब्याज दर में छूट की घोषणा के बाद विद्युत उपखण्ड फूलपुर प्रांगण में स्थित अधिशासी अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी विद्युत अभियन्ता मीटर रीडर लाइन मैन ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया गांव गांव अधिकारियों ने भ्रमण किया और गांवो में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक विद्युत बकाया जमा कराने का प्रयास किया गया आखिरी आज उनतीस तारीख में उपखण्ड कार्यालय 33। 11में अधिशाषी अभियंता अजय मौर्या की उपस्थित में कैंप लगाया गया आखिरी दो दिन शेष बचे होने के कारण बकायदारों की लम्बी लाइन लगी रही दिन भर अधिकारी कम्प्यूटर आपरेटर कैश काउंटर खुले रहे उपभोक्तवों की भारी सख्या देख अधिकारियों ने तीन कैश काउंटर खुलवाया जिसके कारण 210 ओ टी एस किया गया और अड़तीस लाख रुपया विद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई शाम पांच बजे तक उपभोक्ता लाइनों में लगे रहे राजिस्टेसन कराने और पैसा जमा करने के लिए हर तरफ उपभोक्ताओे में अफरा तफरी मची रही।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *