महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन महराजगंज से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्रत्याशी श्वेता जायसवाल पत्नी डॉ.सुनील जायसवाल ने नामांकन किया।
भाजपा प्रत्याशी ने सर्वप्रथम बाबा भैरवनाथ का पूजन अर्चन किया और पूरे नगर पंचायत के नागरिकों का आशीर्वाद लेने के लिए अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण किया। इस दौरान नगर की जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए। गोपालपुर विधान सभा से भाजपा से प्रत्याशी रहे सत्येंद्र राय की अगुवाई में नामांकन यात्रा निकली गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, चुनाव संयोजक भूपेश मिश्र, मण्डल अध्यक्ष लालचंद यादव सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र