जय गुरुदेव सत्संग में उमड़ा जनसैलाब

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के जय गुरुदेव आश्रम खानपुर सरायमीर में दूसरे दिन सत्संग सुनने के लिए जय गुरुदेव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बहराइच से पधारे बराती लाल मौर्य ने कहा कि मानव शरीर अनमोल है। मालिक की जब कृपा होती है तब जाकर मानव जीवन मिलता है। जब मनुष्य मां के गर्भ में रहता है तो उसे बड़ी पीड़ा होती है। वह मालिक से प्रार्थना करता है कि मालिक पीडा से बाहर कर दो, मैं रात दिन आपकी इबादत पूजा करूंगा। लेकिन इंसान जब दुनिया में आ जाता है तो सब कुछ भूल जाता है। एक दूसरे को पीड़ा देने में ही अपना महत्व समझता है। लेकिन ऐसा करने वाले कभी सुख शांति से नहीं रह सकते। सुख शांति से रहना है तो दूसरों को खुश रखना होगा।
मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र महाराज ने कहा कि बाबाजी का एक ही सपना था कि सभी को शाकाहार बनाकर सबको रोग मुक्त कर दिया जाय। सत्संग में भारी संख्या में सतीश चंद्र महाराज का प्रवचन सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। भीड़ काबू रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ कार्यकर्ता भी लगे हुए थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामचरण यादव, डॉ.जेपी यादव, राम भुवन मौर्या, गिरीश चंद्र, दिनेश यादव, सुखी यादव, राम मिलन यादव, गोरे सिंह, संतोष सोनी, राजाराम यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *