लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवार पश्चिम में मुख्यमंत्री आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की भारी भीड़ इलाज कराने हेतु उमड़ पड़ी। लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल आफिसर या एमओ डा.गरिमा ने बताया कि शिविर में उनकी चिकित्सकीय टीम प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य शिविर में पहुंचती है तथा लोगों को परामर्श के बाद निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उपचार कराया तथा निःशुल्क दवा प्राप्त किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद