अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया नगर पंचायत व आसपास के स्थानीय बाजारों में पतंग बाजी के लिए जमकर पतंग की खरीदारी हो रही है जिसमें बच्चे बूढ़े अभिभावक सभी लोग पतंग खरीदने में जुटे हुए हैं।
सोमवार शाम से ही पतंग की दुकानों पर बच्चों और अभिभावकों की भीड़ लगने लगी जहां लोगों ने रंग बिरंगी तरह-तरह की पतंग की खरीदारी की। इस बार बाजार में 2 रुपये से लेकर 200 तक की पतंग बेची जा रही है जिसमें तरह-तरह के आकृतियो, कार्टून वाले पतंग आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मंगलवार सुबह से ही बच्चों में पतंग बाजी को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला । लोग घरों के छतों पर व मैदान में पतंग उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय नगर वासी पतंग विक्रेता पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम से ही सैकड़ो की संख्या में ग्राहक पतंग की खरीदारी करने के लिए दुकान पर आ रहे हैं ।दुकान पर रखी हुई तरह-तरह की पतंग की बिक्री हो रही है। मंगलवार सुबह से ही दुकान पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई, पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। पतंग विक्रेता अशोक सोनकर ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अच्छी बिक्री हुई है। रंग बिरंगी तरह-तरह की पतंगे दुकान पर उपलब्ध थी जो अब समाप्त की स्थिति में है। महिला पतंग विक्रेता प्रतिमा ने बताया कि सुबह से ही दुकान पर अच्छी खासी भीड़ पतंग की खरीदारी को लेकर नजर आ रही है छोटे बच्चों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है वही युवा अमन निषाद ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर मैं बचपन से ही पतंग उड़ाता चला आ रहा हूं आज के दिन मेरे द्वारा लगभग दो दर्जन पतंग की खरीदारी की गई इस बार बाजार में रंग बिरंगी व मनमोहक डिजाइन वाली पतंग आई है जो लोगों का मन मोह रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद