पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामियां बदमाश को ढेर कर दिया जबकि मौके का फायदा उठाकर उसके तीन साथी फरार होने में कामयाब रहे।
रौनापार थाना अंतर्गत जोकहरा गांव के पास पुलिया पर शुक्रवार को एसटीएफ, स्वाट टीम तथा थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से अस्त्र-शस्त्र और कारतूस भी बरामद किए हैं। घायल बदमाश की पहचान वाकिफ पुत्र कमाल निवासी नियाऊज थाना निजामाबाद के रूप में हुई। वह 50 हजार का इनामिया था। इसके ऊपर लगभग तीन दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज थे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि थाना रौनापार पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय