लखनऊ (सृष्टि मीडिया)। यूपी के बाराबंकी जनपद से एक बार फिर NEET (U G ) 5/ 5/ 2024 परीक्षा के मामले में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, संतोष कुशवाहा ट्रेजरी बाबू के पास से चेकिंग के दौरान दस्तावेज बरामद हुआ। इस दौरान ट्रेजरी कार्बन कॉपी के साथ एडमिट कार्ड, पांच लाख नगद व 44 लाख का चेक बरामद हुआ है।
साथ ही पांच अभ्यर्थियों का नाम भी उजागर हुआ है, जिनमें अनिल सिंह पुत्र पिंटू सिंह बलिया, अभिशेख चौहान पुत्र चंद्रशेखर चौहान आजमगढ़, पप्पू यादव पुत्र छेदी प्रतापगढ़, मनीष गुप्ता पुत्र श्यामलाल वाराणसी व धर्मेन्द्र राय पुत्र विपिन लखनऊ का नाम शामिल है। इन सभी लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। जल्द ही इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।