सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका सहित खुद को मारी गोली, प्रेमी की मौत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव स्थित एक ढाबे पर पहुंचे प्रेमी युगल ने ढाबा संचालक को चाय का आर्डर दिया और कुछ ही देर बाद युवक ने पहले प्रेमिका को गोली मार दी। जबतक लोग कुछ समझ पाते युवक वहां स्थित शौचालय में घुसा और खुद को गोली मार ली। मौके पर ही युवक की मौत हो गई जबकि घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जम्मनपुर लाटघाट ग्राम निवासी 22 वर्षीय विशाल का रौनापार थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव निवासिनी संजू पटेल से प्रेम संबंध बन गया था। शुक्रवार को दोनों जमसर गांव स्थित एक ढाबे पर पहुंचे और चाय का आर्डर देकर अंदर बने केबिन की ओर चले गए। ढाबे का रसोईया चाय बनाने में जुट गया तभी अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जबतक लोग कुछ समझ पाते तभी पुनः फायर की आवाज हुई और वहां मौजूद लोग आशंकावश जब आगे बढ़े तो अंदर का दृश्य देख हैरान रह गए। अंदर युवती खून से लथपथ तड़प रही थी जबकि युवक शौचालय में मृत पड़ा था। मृतक के समीप असलहा गिरा पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जबकि युवक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों के पास मिले मोबाइल के माध्यम से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *