आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के जाफरपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल सम्बद्ध सीबीएसई का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह 29 व 30 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थापक प्रबंधक अयाज खां ने बताया कि 29 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में डा.संतोष कुमार सिंह पूर्व सांसद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश मिश्रा व देवेंद्र सिंह सदस्य भाजपा तथा 30 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में बीडी नकवी पूर्व जिला एवं सेशन जज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल कुमार गुप्ता एसडीएम निजामाबाद उपस्थित रहेंगे। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।
रिपोर्ट-रामचन्दर