मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाकपा माले और उसके जन संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने राष्ट्रीय आह्वान के तहत शहर मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैंड पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से गरीबों को साल भर काम की गारंटी करने, मजदूरी बढ़ा कर 600 रुपया करने, गरीबों के सभी तरह के कर्जे माफ करने, बकाया बिजली माफ करने, सहारा का पैसा वापस दिलाने की मांग की गयी। राष्ट्रपति को सम्बोधित 12 सूत्रीय माग पत्र एवं जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया।
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता एवं किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नारयण ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और विश्वास की बात करने वाली योगी मोदी की सरकार गरीबों से विश्वासघात कर रही है। इतना ही नहीं भाजपा और आरएसएस देश के संविधान को खत्म करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि योगी, मोदी की सरकार बुलडोजर का डर दिखा कर उनके हक अधिकार को छीन सकते हैं। भाकपा माले नेता एवं अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला प्रभारी कामरेड सुदर्शन राम ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चला कर और इनकाउंटर का भय दिखाकर मोदी योगी सरकार गरीबों की आवाज को नहीं दबा सकती। गरीब अपना हक लेकर रहेगा। धरना को कामरेड विनोद सिंह, कामरेड रामजन्म यादव, कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय, कामरेड रामजीत, लालचंद मैनू ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता कामरेड हरि चरण राम एवं संचालन कामरेड बसन्त ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *