आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय कम्पयुनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री खरपत्तू राजभर के नेतृत्व में आरक्षण बचाओ, रोजगार बचाओ, मंहगाई व भाजपा सरकार हटाओ के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य हामिद अली ने कहा कि भारत का संविधान जाति, धर्म, लिंग, भाषा के आधार पर किसी भी वर्ग में भेद नहीं करता है। लेकिन आज कल जाति, धर्म के आधार पर भाजपा और संघ परिवार द्वारा आदमी से आदमी को और महिला से महिला के बीच खाई बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है जो देश व समाज के लिये अच्छी बात नहीं है। जितेन्द्रहरि पाण्डेय ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रदेश भर में भाकपा ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। रामाज्ञा यादव ने कहा कि समाज में बांटो और राज करो की नीति भाजपा बन्द करें। किसान सभा के नेता वशीर मास्टर ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दों को लेकर किसान सभा आगे बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर रामचन्दर यादव, जियालाल, मखडू, राजभर, मो.शेख ओबैदुल्ला, राज नरायन, सूबेदार, चन्द्रमोहन यादव, दीपक यादव, रामलगन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार