सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गायों को पहनाया रेडियम बेल्ट

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मेहनाजपुर प्रभारी मनीष पाल, विश्व हिंदू महासंघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह व उनके सहयोगियों ने मिलकर सड़कों पर घूमने वाली 30 गायों को रेडियम बेल्ट पहनाया। थाना प्रभारी मनीष पाल ने बताया कि यह पहल सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। रात्रि के समय वाहनों की हेडलाइट जब गायों के गले में लगे रेडियम बेल्ट पर पड़ेगी, तो प्रकाश परावर्तित होकर दूर से ही दिखाई देगा। इससे चालक सतर्क हो जाएंगे और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास राहगीरों और बेजुबान पशुओं की सुरक्षा के लिए एक सराहनीय कदम है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *