पुलिस मुठभेड़ में गोवध का आरोपित गिरफ्तार, दाहिने पैर में लगी गोली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बरसेरवा रोड स्थित एक स्कूल के पास रविवार की भोर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोवध व गैंगस्टर एक्ट के आरोपित शाहिद उर्फ करिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भीटिया का निवासी है और उसके पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई।
आरक्षी प्रवीण कुमार दूबे व होमगार्ड चंद्रेश कुमार ने 16 जुलाई की रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना दी थी कि कैथीशंकरपुर ओवरब्रिज व बेसो नदी पुल के मध्य सड़क के किनारे कुछ लोग प्रतिबंधित पशु का वध करके खाल उतार रहे थे, लेकिन पुलिस को देखकर भाग गए। इस सूचना पर एसआइ विनोद कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे तो सड़क पटरी के नीचे प्रतिबंधित पशु का खाल व करीब डेढ़ क्विंटल मांस पड़ा देखा। एसआइ की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पांच आरोपितों के नाम प्रकाश में आए। इसमें दो को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। शाहिद उर्फ करिया व दिलचैन फरार चल रहे थे। रविवार की भोर में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र व प्रभारी स्वाट टीम को सूचना मिली कि आरोपित मोटरसाइकिल से गोसाईंगंज से देवगांव की ओर आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम देवगांव से गोसाईगंज की तरफ बढ़ी, तो रास्ते में श्रीकांतपुर के पास तेज गति से आती मोटरसाइकिल दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उस पर सवार पुलिस को देखकर बरसेरवा की तरफ भागा, लेकिन पुलिस से घिरता देख एक स्कूल के सामने फिसलकर गिर गया और आरोप है कि भागते समय पीछे मुड़कर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे टीकरगाढ़ (लालगंज) स्थित सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बदमाश के ऊपर सात मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र, प्रभारी स्वाट प्रथम नन्द कुमार तिवारी, एसआइ स्वाट प्रभारी द्वितीय शिव प्रकाश शुक्ला, एसआइ सुरेश सिंह, गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, संजय कुमार दूबे, आरक्षी संदीप यादव, ऋषभ शुक्ला, शिवम तिवारी, अजीत पटेल शामिल थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *