लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) जिले के ग्राम सभा रानीपुर रजमो रामपुर में एक गाय ने दो मुंह और चार आंख वाले बच्चे को जन्म दिया है जिसे देखने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। इस गाय के बच्चे के दो मुंह और चार आंखें हैं जो भी सुन रहा है दूर-दराज से देखने के लिए चला आ रहा है। गाय पालने वाले इनरू सिंहं ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। वह चाहते हैं कि यह दुर्लभ बच्चा जीवित रहे। उनके परिवार में प्रसन्नता है कि उनके दरवाजे पर गाय ने ऐसे दुर्लभ बच्चे को जन्म दिया। वह अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं कि वह अपने हाथों से स्वयं इस अद्भुत गाय के बच्चे की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज तक मैंने ऐसी लीला नहीं देखी थी और जब तक गाय तथा इनका यह बच्चा रहेगा तब तक मैं इसकी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि यह बच्चा खड़ा नहीं हो पा रहा है जिससे निप्पल से इसको दूध पिलाना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद