आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ मनीष चौहान ने बताया कि आयुक्त न्यायालय, अपर आयुक्त (प्रशासन) एवं अपर आयुक्त (न्यायिक) के न्यायालय का समय आगामी एक मई से 30 जून तक प्रातः 6ः30 बजे से 12ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें 9ः30 बजे से 10 बजे तक आधे घन्टे का मध्यावकाश (लंच) भी अनुमन्य है। इसके बाद एक जुलाई से न्यायालय पूर्व की भांति प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। कार्यालय समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार