पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजगंज थाना अंतर्गत ग्राम देवारा कटान त्रिपुरारपुर खालसा में दो सगे भाइयों में बच्चों के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे में बड़े भाई और भाभी का सर फट गया। इलाज के लिए सीएचसी बिलरियागंज में भर्ती कराया गया।
रामानंद यादव और अभय नरायन यादव दो सगे भाई हैं। दोनों भाइयों के बच्च अपनी अपनी भैंस लेकर गांव के सिवान में चराने गए थे। जहां दोनों लोगों की भैंस आपस में लड़ने लगी। रामानंद मौके पर पहुंचकर अपने बच्चों को डांटने फटकारने लगे। इसी बात पर रामानंद के छोटे भाई के बच्चों ने घर जाकर कहा कि बड़े पिताजी हम लोगों को मारपीट रहे थे। सूचना पाते ही छोटे भाई अभय नरायन लाठी डंडे से लैस होकर बिना कुछ पूछे अपने भाई को मारने लगा। मौके पर पहुंची बड़ी भाभी को भी सर पर डंडे से मार कर चोटिल कर दिया। शोरगुल होते ही गांव वाले मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराये और घायल रामानंद यादव 55 वर्ष और उनकी पत्नी इन्दू यादव 50 वर्ष को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी बिलरियागंज पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गयी।
रिपोर्ट-बबलू राय