आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कन्धरापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोवध अधिनियम में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
कंधरापुर पुलिस अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामचेत निषाद पुत्र स्व.मोतीलाल निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कन्धरापुर व गीता निषाद पत्नी रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर इस समय भंवरनाथ मन्दिर के पास बैंक के सामने मौजूद हैं। जल्दी किया जाय तो पकडे़ जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म इकबाल करते हुये घटना कारित करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार