आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात कस्बा स्थित यूनियन बैंक पास से धर्मांतरण के आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन धार्मिक पुस्तकें बरामद करने का दावा किया है। इस मामले में उसी दिन शहर कोतवाली के ग्राम मंदराज निवाासी जितू सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि राजेश कुमार व इन्दूबाला पत्नी राजेश कुमार निवासी ग्राम पांडेयचवर (पहलवानपुर) व कुछ अन्य लोग गांव में सैकड़ांे महिलाओं एवं बच्चों को इकठ्ठा कर अंधविश्वास व भूत-प्रेत के नाम पर दूसरे धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। विशेष धर्म के देवी-देवताओं को अपमानित करते हुए दूसरे धर्म का गुणगांन तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को रात करीब 10.15 बजे गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उनके पास से तीन धार्मिक पुस्तकें बरामद हुईं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रुद्रभान पांडेय, एसआइ जावेद अख्तर आदि थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल