आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सदस्य प्रदेश कार्य समिति, भाजपा अखिलेश कुमार मिश्र ने केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक प्रेस वार्ता के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देशहित, जनहित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान वे पूर्व की सपा-बसपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। सपा सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे 9 बार से विधायक हैं लेकिन उनके द्वारा जनहित एवं विकास के लिए एक भी कार्य नहीं किया गया है। आजमगढ़ में एक भी भाजपा विधायक न होने पर भी सरकार द्वारा सड़क से लेकर यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट सहित तमाम विकास कार्य जनपद में करवाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 9 सालों में देश ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है। इन वर्षों में सबसे ज्यादा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी गयी है। गरीब के घर से लेकर महिलाओं के लिए शौचालय तक, पानी की पाईप लाईन से लेकर बिजली कनेक्शन तक, गैस पाईप लाईन से लेकर एम्स मेडिकल कालेज तक, सड़क, रेल, जलमार्ग, एअरपोर्ट सहित हर क्षेत्र में केन्द्र सरकार ने पूरी ईमानदारी और शक्ति से काम किया है। पहली बार समाज के हर व्यक्ति हर तबके के समुचित और संतुलित विकास के प्रति संकल्पित भारत सरकार हर क्षेत्र में सफलता के नये मानदण्ड स्थापित कर रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार