दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज नगर पंचायत की सोमवार को दो बजे दिन में होने वाली बैठक अधिशासी अधिकारी आशीष राय और नगर पंचायत अध्यक्ष अपूर्वा सिंह के सभागार में न पहुंचने पर स्थगित कर दी गई। विरोध में सभासदों ने बैनर के साथ प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। सभागार में बारह वार्डाें के उपस्थित सभासदों में आक्रोश दिखा। सभासदों ने निर्धारित समय दो बजे के बाद भी काफी देर तक अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष का इंतजार किया। इसके बाद सभासदों का गुस्सा सातवें आसमान को पार कर गया और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग जो कार्य का प्रस्ताव करते हैं उसे कार्य योजना में शामिल नहीं किया जाता और अपनें ढंग से कार्य कराया जाता है। कई ऐसे कार्य हैं जो आधे अधूरे हैं और उसको कागज में पूर्ण दिखाकर भुगतान करा लिया गया है। हम लोगों को जनता को जवाब देना पड़ता है। कार्य धरातल पर हुआ ही नहीं है और कई करोड़ रुपये का भुगतान करा लिया गया है। अगर हम लोगों की मांगों को नहीं माना गया तो हम लोग मुख्यमंत्री के यहां जाएंगे। इस अवसर पर रिंकज विश्वकर्मा, चंद्रकेश पांडेय, परमिला, गुड्डी देवी, मंजू यादव, धर्मेंद्र यादव, गोविंद गौतम, अनीता, अर्चना अखिलेश राजभर आदि सभासद उपस्थित थे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह