संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत सरायमीर के दर्जनों सभासदों ने अधिशासी अभियंता सरायमीर ओम प्रकाश यादव से परेशान होकर इनको सरायमीर से हटाए जाने की मांग करते हुए शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना दिया।
सभासद हाजी असलम के नेतृत्व में दर्जनों सभासदों ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अधिशाशी अभियंता सरायमीर ओम प्रकाश यादव को हटाने की मांग किया है। इन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि जबसे सरायमीर में अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश आए हैं तभी से नगर पंचायत में बैठकर बिरादरीवाद करते हैं। सभासदों से अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। किसी भी नगर पंचायत के बैठक में हम सभासदों को बुलाया नहीं जाता है। अपनी मनमानी करते हुए अपने चाहेतों को नगर पंचायत में ठेकेदारी दे देते हैं। विरोध करने पर अपने आप को अधिकारी होने का रौब जमाते हैं। जब तक इनको सरायमीर नगर पंचायत से हटाया नहीं जाएगा तब तक नगर का विकास बाधित रहेगा। इस अवसर हाजी असलम, तनवीर, नदीम, सिद्धार्थ, बन्टी गुप्ता सरोज सोनकर सुषमा परवीन प्रतिमा गिता शाहिद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव