निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा यूनियन बैंक के बगल में नाली निर्माण कार्य ठीकेदार द्वारा किया जा रहा था जिसमें सफेद बालू घटिया ईंट का प्रयोग हो रहा था। इसकी जानकारी होने पर सभासद आजाद मौर्य ने विरोध किया लेकिन ठीकेदार द्वारा काम जबरन कराया जा रहा था तो सभासद ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता प्रवीण सिंह को दी। गुरूवार को कस्बा के सैकड़ों लोगों के साथ हो रहे निर्माण को देखा और सफेद बालू सेमा ईंट की जानकारी ईओ निजामाबाद को दी। उन्होंने कहा कि काम सही हो रहा है जिससे आहत होकर सभासद और प्रवीण सिंह ने घटिया सामग्री से हो रहे निर्माणं कार्य को रोकवा दिया। घटना की जानकारी एसडीएम निजामाबाद संत रंजन को दी तो उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण सिंह, सभासद आजाद मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र