मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के उच्च प्राथमिक विद्यालय उदियावा के परिसर में बच्चों के सम्मान में स्वागत समारोह शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन प्रधानाध्यापक अजीत कुमार राय द्वारा किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने किया।
खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रसाद और जिला मंत्री आशुतोष सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। परिवार नियोजन हेतु बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रसाद ने कहा कि आज सरकार द्वारा बेसिक परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में वह सुविधा प्रदान की गई हैं जो कॉन्वेंट विद्यालय उपलब्ध कराते थे। लेकिन आज के परिवेश में बेसिक परिषद के विद्यालय कॉन्वेंट विद्यालय से आगे निकल गए हैं। खेलकूद के सामान, निशुल्क भोजन, निशुल्क पाठ पुस्तक, निशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला मंत्री आशुतोष सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालय आज अपनी गरिमा बरकरार रखते हुए विद्यालय में नामांकन बढ़ाएं, वह दूर नहीं है जब कॉन्वेंट विद्यालयों से अभिभावकों का मोह भंग हो जाएगा।
इस मौके पर आशुतोष सिंह, अंजनी मिश्रा, सोनी, गीता, सविता, खुशबू, पवन, प्रतिज्ञा, खुशी, साक्षी, वैष्णवी, प्रधानाचार्य अजीत कुमार राय, राम जी राय, जगदीश राय, कमलेश तिवारी, कृपा नारायण राय, रामहित यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन सतीश कुमार ने किया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी