सभासद एसोसिएशन ने सांसद को सौंपा नौ सूत्रीय मांगपत्र

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला योजना समिति सदस्य गुरुटोला अनंतपुरा सभासद मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में एक पत्रक सांसद धर्मेंद्र यादव जी को सौंपा।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सभासद मोहम्मद अफजल ने कहा कि नगरीय व्यवस्था को सुधारने के लिए सभासदो के अधिकारों में इजाफा करना होगा तभी वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके घर-घर विकास पहुंचा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभासदों को वार्षिक विकास निधि पैतीस लाख रूपये निर्धारित की जाये, प्रदेश के सभासदों को प्रतिमाह पन्द्रह हजार रूपया मानदेय दिया जाय, प्रदेश के निकायों में मेयर व चेयर मैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाय। प्रदेश के नगर निकाय में डिप्टी मेयर उपाध्यक्ष, वाईस चेयर मैन का पद बहाल किया जाय, प्रदेश के सभासद के आकस्मिक निधन पर उसके परिवार के आश्रित को पचास लाख रूपये का तत्काल अहेतु आर्थिक सहायता शासन द्वारा प्रदान किया जाय।
वरिष्ठ सभासद विजय चन्द यादव ने कहा कि सभासदों को जनता के कार्य से अपने जिला मुख्यालय में आने और जाने हेतु रोडवेज व रेल का निःशुल्क पास पूरे 5 वर्ष तक दिया जाए, प्रदेश के सभासदों को अपने निकाय के सहायक अभियंता को विकास कार्य हेतु आगणन (स्टीमेट) बनाने हेतु सीधा आदेश देने का अधिकार प्राप्त होना चाहिए, आउट सोर्सिंग कर्मचारी के चयन में निकाय के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी के साथ सभासदों को भी शामिल किया जाये, एक लाख रूपए तक का विकास कार्य हेतु सभासदों को स्वतंत्र अधिकार मिले जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष का कोई हस्तक्षेप न रहे।
सांसद धर्मेद्र यादव ने सभासद एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वाशन दिया कि आगामी संसद सत्र में आप सभी के मुद्दों को संसद में जोरदार तरीके से उठाऊंगा व उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी पार्टी की तरफ से उठवाऊंगा। इस अवसर पर महताब कुरैशी, शेखर चौधरी, वीरेंद्र यादव पूर्व सभासद, तारिक फैसल, अनवर अहमद, अजीजुर्रहमान, बाबू आनन्द देव उपाध्याय, सन्तोष चौहान, मनोज यादव, रेखा यादव आदि सभासद मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *