फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भाटिनपारा गांव से विगत 23 अगस्त को पानी की टंकी के पास से अचानक बच्चे गायब हो गए थे। पुलिस द्वारा इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। छः दिन बाद भी अभी पुलिस के हाथ खाली हैं।
शनिवार की शाम 6 बजे तीनों बच्चे पवन 14 वर्ष पुत्र हरिराम, आलिया 6 वर्ष पुत्र दिलावर निवासी भाटिनपारा रानी का सागर दलित बस्ती एवं योगेंद्र 12 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र निवासी रमनीपुर थाना तहबरपुर साइकिल से गांव में बनी पानी की टंकी के पास खेलने गए थे। देर शाम तक घर वापस नहीं आये। गांव के लोगों के साथ परिजन आसपास के गांव सहित नहर में तलाश शुरू कर दिए। योगेंद्र एक हप्ता पहले ही अपने मौसी के घर आया था। ग्रामीणों के अनुसार जिस शाम को बच्चे गायब हुए थे उसी शाम को गांव में एक पिकअप और बाइक से दो लोग आए थे। पिकअप और बाइक वालों के गायब होने के बाद से बच्चे भी लापता हैं।
इधर उधर से बच्चों के मिलने की अफवाह पर गांव के युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सूचना स्थल की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें निराशा ही मिल रही है। क्षेत्र के सभी गांवों में ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही है। गांव में हर घण्टे बच्चों के मिलने की सूचना मिल रही है। लेकिन 6 दिन बाद भी बच्चों की कोई खबर नहीं है।
कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद का कहना है कि बच्चों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। नहर सहित हर जगह तलाश की गई थी। जहां जहां सूचना मिल रही है वहां वहां टीमें भी पहुंच रही हैं। जल्द ही बच्चों की तलाश कर ली जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय