आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना बोर्ड की बैठक कराये मनमाने ढंग से स्वकर प्रणाली लागू कर दी गयी है। इससे गृहकर व जलकर के कामर्शियल में 12.30 रुपया तथा घरेलू में 2.30 रुपए की अनायास वृद्धि हो गयी है। इस संबंध में जब भी ईओ से बात करने का प्रयास किया जाता है तो वह मुकदमा कराने की धमकी देते हैं। ईओ की मनमानी से नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है।
नगर के गुरूटोला-अनन्तपुरा (वार्ड नं.-7) सभासद का आरोप है कि वार्ड में लम्बे समय से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड का सभासद होने के कारण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाय। नगर पालिका परिषद में लागू स्वकर प्रणाली को समाप्त कराने व ईओ के मनमाने रवैये पर लगाम लगायी जाय। साथ ही वार्ड की मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की जाय।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार