नवरसिया गांव में भ्रष्टाचार चरम पर

शेयर करे

तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के नवरसिया ग्राम सभा में जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय पर बने सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना थी। प्राथमिक विद्यालय का मेंन गेट टूटा हुआ है विद्यालय के बच्चों को पानी पीने की भी काफी दिक्कत होती है सरकारी मशीन टूटा पड़ा हुआ है। सामुदायिक शौचालय के दरवाजे टूटे-फूटे पड़े हैं। पक्की नाली टूट कर गिर गई है। अब यह सोचने वाला विषय है कि जहां सरकार द्वारा विकास के नाम का ढिंढोरा पीटा जा रहा है वहीं जमीनी स्तर पर आखिर विकास कार्य हो कहां रहा है? क्या विकास का कार्य सिर्फ कागजों में हो रहा है? इस संबंध में विकास खंड अधिकारी तरवां ने बताया कि मौके की जांच करवाता हूं जो भी इसके जिम्मेदार निकलेंगे उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-दीपक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *