आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के जिला कार्यकारिणी एवं संरक्षक मंडल की बैठक मुख्यालय स्थित गांधी गुरुकुल इंटर कालेज भवरनाथ में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी तथा संचालन जिला मंत्री नागेंद्र कुमार ने किया।
प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि आगामी 11 व 12 अप्रैल को पूरे प्रदेश का सम्मेलन केपी कम्युनिटी सेंटर प्रयागराज में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में शिक्षक समस्याओं का समाधान तथा प्रदेश के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रबंधकों की तानाशाही पर विशेष रुप से चर्चा की जायेगी। श्री राय ने बताया कि प्रदेश में मृतक आश्रितों से लगभग 15 लाख रुपये की वसूली हो रही है। साथ ही प्रबंधकों के तानाशाही के आगे पूरा विभाग लाचार बना हुआ है। ऐसी परिस्थिति में संघर्ष ही एक रास्ता है जिससे सकारात्मक परिणाम निकल सकता है।
जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी तथा जिलामंत्री नागेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि ओम प्रकाश यादव, वन्दना उपाध्याय आदि के प्रकरण को मजबूती के साथ अधिकारियों के सामने उठाया जायेगा। जरूरत पड़ी तो जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने बैठ कर लोकतांत्रिक तरीके से धरना भी दिया जायेगा। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के जीपीएफ अंतिम भुगतान तथा पेंशन भुगतान की मांग की।
इस अवसर पर सुनील राय, बालकेश दूबे, बलवंत श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, रविशंकर लाल, भूपेश सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, शेषनाथ मिश्र, दिनेश सिंह, योगेश यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार