कॉन्वोकेशन सेरेमनी का हुआ आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में 9वें कॉन्वोकेशन सेरेमनी में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि न्यायाधीश संजय कुमार गौंड मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सीनियर डिवीज़न बलिया व वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने अभिभावकों के साथ माँ सरस्वती का पूजन व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुवे कहा कि इतने कम समय मे विद्यालय के बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें आईआईटी में चयन, जेईई में चयन, जिले के टॉपर में स्थान, एएमयू में चयन, सीचस में चयन, आज़मगढ़ महोत्सव में विजेता, हिंदुस्तान ओलम्पियाड में टॉपर आदि उल्लेखनीय हैं, इसके साथ ही नये सत्र में बच्चों को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताते हुवे कहाकि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कटिबद्ध हैं जो वी आर द बेस्ट, बेटर दैन द नेक्स्ट के स्लोगन के साथ कार्य कर रही है। ततपश्चात सभी कक्षा के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को सर्टिफिकेट, मैडल, ट्रॉफी और उपहार प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश संजय कुमार गोंड ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कड़ी मेहनत व मोबाईल से दूर रहने की सलाह दिया। शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुवे उनके साथ ही सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन दामिनी सिंह व सुनील तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभाकर सिंह, ए के शुक्ला, एजाज अहमद, नीलम चौहान, अनीता सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *