आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमिततता के खिलाफ आवाज बुलंद किया। जिला संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि जिले में कॉन्वेंट स्कूलों द्वारा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार और सक्षम अधिकारी पता नहीं किसके दबाव में है कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिला सह संयोजक गोलू सरोज ने कहा कि यदि इन विषयों पर जिले के जिम्मेदार व सक्षम अधिकारी द्वारा निर्णय नहीं लिया गया और कार्यवाही नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। वक्ताओं का आरोप है कि प्रत्येक वर्ष प्रवेश के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। निजी विद्यालयों में ड्रेस, पुस्तक, कॉपी एवं अलग-अलग उत्सव के नाम पर खुलेआम आर्थिक रूप से नुकसान किया जा रहा है। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कुछ शिक्षक विद्यालय नहीं जा रहे हैं या विलंब से विद्यालय पहुंच रहे हैं जिसके कारण पाठ्यक्रम पूर्ण नही हो पा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में उत्कर्ष पांडेय, आशुतोष चौबे, राज सिंह, शुभम यादव, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार