रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के रानी पोखरा सम्पर्क मार्ग पर बने पानी निकास नाले में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पीने वाले पानी की पाइप डाले जाने से नागरिकों मंे रोष है। बुधवार को नाला सफाई के दौरान पाइप दिखते ही लोग आक्रोशित हो गये।
ग्रामीण पेयजल योजना के तहत कस्बे के कुछ हिस्से मंे पानी के लिए पाइप बिछाई जा चुकी है। इसी के तहत निजामाबाद मार्ग से निकले रांनी पोखरा मार्ग पर बिछाई गई है। ठेकेदारों ने पाइप बगल से ले जाने के बजाय पानी निकास के नाले मे ही पार करा दी। रानी पोखरा गली में इन दिनो नाले की सफाई की जा रही है। बुधवार को सफाई के दौरान जब मजदूरों ने पाइप देखी तो सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान प्रतिनिधि संतोष साहू मौके पर पहुंचे तो देखा पाइप बाहर दिख रही है। जब ठेकेदार से सम्पर्क किया तो ठेकेदार ने फोन ही नहीं उठाया। मौके पर नागरिक भी जुट गये। नागरिकों ने कहा शुद्ध पेयजल की पाइप नाले में डाल दी गई है। भविष्य में आपूर्ति होने पर लोगों को दूषित पानी पीना पडे़गा। नागरिकों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा