हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव में बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे फाल्ट ठीक करते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन 30 वर्षीय रविंद्र उर्फ निन्हू की मौत हो गई।
बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम अजाउर निवासी रविंद्र उस समय विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे कि उसी समय आपूर्ति चालू कर दी गई। इससे वह करंट की चपेट में आकर तार में चिपक गए। उनके साथ गए अजय राजभर ने तुरंत उपविद्युत केंद्र मार्टिनगंज पर सूचना देकर लाइन बंद करवाया। लाइन बंद होने पर रविंद्र जमीन पर नीचे गिर गए। अजय के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रविंद्र की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने रविंद्र के ही मोबाइल से उनके घर पर सूचना दी। कुछ ही समय में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और विद्युत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को गांव में ही रखकर विद्युत कर्मियों और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने पीड़ितों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। दोपहर एक बजे उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके परिवार के लोगों को समझाकर शव को थाने पर ले चलने को कहा। परिजन उनकी बात को मान करके थाने पर ले गए, जहां पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना के बाद पत्नी सरिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के दो बच्चे दो वर्षीय प्रत्युष और चार वर्षीय प्रज्ञा हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *