सफलता के लिए निरन्तरता आवश्यक एवं महत्वपूर्ण: प्रदुम्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय आवासीय प्रबंध निदेशक प्रदुम्न जायसवाल व अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्रधानाचार्य विनय पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य तरनी श्रीवास्तव एवं प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
आवासीय प्रबंध निदेशक प्रदुम्न जायसवाल ने कहा कि हमारे जीवन की नींव इस स्कूल में ही बनती है। सफलता के लिए निरन्तरता बहुत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। अपने अन्दर हीन भावना कभी न आने दंे, लक्ष्य के लिए निष्ठा से लगे रहें और अपनी गलतियों से सीखें, उनकी पुनरावृत्ति न होने दें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजना बनाकर अध्ययन करना चाहिए।
वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व विभिन्न प्रकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। परीक्षा फल प्राप्त करके बच्चे खुशी से झूम उठे। अभिभावक भी उनकी इस खुशी को देखकर फूले नहीं समा रहे थे। शैक्षिक निदेशक ने कहा कि विद्यालय में ग्रहण किये गये संस्कारों का जीवन भर प्रभाव रहता है, हमें सभी वर्ग के बच्चों को जागरूक एवं शिक्षित करना चाहिए जिससे वह समाज में और देश में अपना नाम रोशन कर सकें। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *