आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत गड़हन बुजुर्ग में लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें पत्रक सौपकर पुनः नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध किया।
भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के जेहन में इन योजनाओं की यादों को ताजा कराना है। इन्हें यह बताना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। पीएम आवास से पक्का घर में रहने का सपना साकार किया गया है। रसोई के धुएं को उज्ज्वला की लौ से दूर किया गया है। खुले में शौच पर पाबंदी के लिए शौचालय देकर घर की महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गई है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए लाभ पहुंचाया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान व जिला मंत्री भाजपा अजय यादव, ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू, विक्रांत सिंह, चंद्रहास राय, विवेक राय, हैप्पी राय सहित स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार