माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला क्षेत्र के बिजली विभाग के अजब गजब बिजली बिल जारी करने से उपभोक्ता लगातार सुधार कराने को अधिकारियों के चक्कर काट कर हतास और निराश होकर थकहार चुके हैं लेकिन अधिकारी पीडितों की बात गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उनके व्यवहार में भी बदलाव नहीं हो रहा है। लेकिन अधिकारी बिजली बिल सुधारने के बजाय उपभोक्ताओं पर मानसिक व आर्थिक दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहे हैं।
अहरौला कस्बा निवासी छेदीलाल सोनी की माता 92 वर्षीय कलावती देवी पत्नी जवाहिर के नाम से कनेक्शन है। छेदीलाल सोनी ने बताया कि मार्च 2025 में समस्त बिल भुगतान कर दिया गया। मीटर में खराबी थी जिसे बदल कर नया मीटर लगाया गया। आज तक नये मीटर की प्रमाणित प्रति मांगने के बाद भी विभाग नहीं दे रहा है। नया मीटर लगने के तत्काल बाद दो किलोवाट के भार को बढ़ाकर सात किलो वांट कर दिया गया है। बिना यूनिट प्रयोग किये 5247 यूनिट दिखा विभाग बिजली बिल अप्रैल में ही 37777 हजार रुपए भेज दिया गया जब कि घर पर 10 किलोवाट का सोलर पैनल भी लगा रखा है। जांच करने आये जेई ने एडवांस दस हजार रुपए जमा भी करा लिया। जेई, एसडीओ, अधिशासी अभियंता तक से सुधार के लिए चक्कर लगाकर कर थक गया। सुधार के बजाय अधिकारी अभद्रता कर रहे हैं। बार-बार 92 वर्षीय कनेक्शनधारी माता को लेकर आने की बात कह रहे हैं। अब 23 सितंबर तक ढाई लाख रुपए बिल जमा करने को नोटिस भेजा गया है। छेदीलाल सोनी का कहना है बिल को रफा दफा करने के नाम पर विभाग के कुछ लोग मोटी रकम चाहते हैं लेकिन मेरे पास जमा रसीद सब कुछ है, कागज है मैं ग़लत भी नहीं हूं। एसडीओ माहुल अहरौला द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है कहते है। तुम्हें अब उर्जा मंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे।
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता केके वर्मा (फूलपुर) का कहना है अगर कहीं कोई समस्या है तो किसी वर्किंग डे कागज़ लेकर कार्यालय पर मिलें देखा जाय क्या समस्या आ रही है, समाधान होगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह